"यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हितैषीदूत द्वारा समाज के सभी लोगों को अपने विवाह योग्य बेटियों व बेटों के लिये एक वैवाहिक वेबसाइट व एप्प का शुभारम्भ किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के इस युग में समाज के लिये यह एक क्रन्तिकारी कदम है। आशा ही नहीं बल्कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हितैषीदूत की इस सामाजिक सेवा का सम्पूर्ण समाज अवश्य लाभ उठायेगा।"
"अपने समाज के विवाह योग्य युवक / युवतियों के वैवाहिक सम्बन्ध सुगम बनाने के उद्देश्य से हितैषीदूत द्वारा वैवाहिक वेबसाइट व एप्प का आरम्भ किया जाने से समाज में एक नई चेतना का संचार होगा। इस वेबसाइट व एप्प के माध्यम से विभिन्न शहरों, कस्बों व गावों में रहने वाले सभी लोगों को आपस में जुड़ने का अवसर मिलेगा। मुझे विश्वास है कि हितैषीदूत की इस सामाजिक सेवा का लाभ समाज के सभी लोग अवश्य उठायेंगे।"